Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज : एक्सप्रेस ट्रेन से टकराई एलपीजी सिलिंडर लदी साइकिल, मुकदमा दर्ज

SV News

दिल्ली से वाराणसी जा रही थी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन

प्रयागराज (राजेश सिंह)। दिल्ली से वाराणसी जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस शुक्रवार की दोपहर एक हादसे का शिकार होने से बच गई। प्रयागराज रामबाग स्टेशन के निकट रेलवे ट्रैक पर एक साइकिल जिसपर दो सिलेंडर लदे थे, वह वंदे भारत से टकरा गई। गनीमत रही कि एलपीजी के सिलेंडर खाली थे, अन्यथा वहां बड़ा हादसा होना तय था। हादसे के बाद साइकिल छोडक़र मौके से भाग निकला। बाद में आरपीएफ ने उसे पकड़ लिया। उसके खिलाफ प्रयागराज रामबाग में मुकदमा दर्ज कराया गया है। प्रयागराज जंक्शन से वंदे भारत शुक्रवार को आठ मिनट की देरी से 12.18 बजे वाराणसी के लिए रवाना हुई। रामबाग स्टेशन के पास किलोमीटर संख्या 327/4 से 327/5 के एक युवक साइकिल पर दो सिलेंडर लादकर रेलवे ट्रैक पार कर रहा था। वंदे भारत आती देख वह पटरी पर ही साइकिल एवं सिलेंडर छोडक़र भाग खड़ा हुआ। इस बीच वंदे भारत से 12.27 बजे के आसपास साइकिल टकरा गई। सिलेंडर भी उछलकर गिर गए। लोको पॉयलट ने भी बिना देर किए वंदे भारत को रोक दिया। इस बीच यह सूचना कंट्रोल रूम पहुंची तो वहां हडक़ंप मच गया। आनन फानन में रामबाग रेलवे स्टेशन पर तैनात रेलवे अफसर एवं आरपीएफ कर्मी मौके पर पहुंचे। इस दौरान तीन मिनट तक वंदे भारत वहां खड़ी रही। बाद में आरपीएफ स्टाफ ने रेलवे ट्रैक से साइकिल एवं सिलेंडर को हटाया। बताया जा रहा है कि युवक एक गैस एजेंसी का हॉकर है, जो खाली सिलेंडर लेकर कहीं जा रहा था। उसका नाम शारदा प्रसाद जायसवाल है, जो नई बस्ती कीडगंज का निवासी है। पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के पीआरओ अशोक कुमार ने बताया कि युवक के खिलाफ आरपीएफ ने धारा 153 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad