Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

आपके बीच आप लोगों के उत्साह को देखते ही याद आता है उन्नीस सौ उन्यासी का दिन : डिप्टी सीएम

SV News

मांडारोड मे डिप्टी सीएम केशव मौर्य का भाजपाइयों ने किया जोरदार स्वागत

स्व. कन्हैयालाल प्रजापति व स्व. राजेन्द्र प्रसाद पांडेय के आवास पहुंच डिप्टी सीएम ने श्रष्दाजंलि अर्पित की

SV News

मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)।
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को शुक्रवार की शाम मांडा रोड़ पहुचने पर जिलाध्यक्ष विभवनाथ भारती व स्थानीय कार्यकर्ताओ एव़ं क्षेत्रिय जनों ने बडी़ माला पहनाकर जोरदार स्वागत अभिनन्दन किया। डिप्टी सीएम केशवप्रसाद मौर्य ने कहा आपके स्वागत से अभिभूत हूं। जब मै आपके बीच आता हूँ आपका उत्साह देखता हूँ 1979, 80, 81, 82 का दिन याद आ जाता है।

SV News

आज दो वरिष्ठ नेताओ के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित करने आया हूं। इसके बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता रहे स्व. कन्हैयालाल के आवास पहुचं कर श्रष्दाजंलि अर्पित कर परिजन जय शंकर प्रजापति, महेन्द्र प्रजापति आदि को सांत्वना देकर कहा भाजपा मे स्व. कन्हैयालाल के योगदान को कभी कार्यकर्ता और जनता नही भूलेंगे। उसके बाद मेजा के उरुवा ब्लॉक के चौराहे पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पप्पू गौतम, खंड विकास अधिकारी ब्रह्मपाल सिंह ने माल्यार्पण कर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का स्वागत किया।

SV News

जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि इसके बाद केशव प्रसाद मौर्य विश्वहिन्दू परिषद के पूर्व पदाधिकारी रहे स्व. राजेन्द्र प्रसाद पांडेय के उरूवा, मेजा आवास पर पहुचं कर श्रष्दाजंलि अर्पित किया। स्वागत एवं श्रष्दाजंलि मे वरिष्ठ भाजपा नेता विभूति नारायण सिंह, शिवदत्त पटेल, अशोक सिंह, विक्रमादित्य मौर्य, अशोक पांडेय, अनूप केसरवानी, दिलीप कुमार चतुर्वेदी, अरुण सिंह, सविता मिश्रा, राजू शुक्ला, भोला गौतम, शंकर दुबे एडीओ कोआपरेटिव, प्रदीप अवस्थी जे ई  एम आई, संजय केसरी, श्याम राज यादव, अमरेश पांडेय, मांडवी शरण द्धिवेदी, श्याम मिश्रा, जगत नारायण श्रीवास्तव, अमरेश तिवारी, रविशंकर दुबे, लीलावती गुप्ता, राम सुख कुशवाहा, श्रीकृष्ण तिवारी आदि के साथ भारी संख्या मे कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad