प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज जंक्शन के सामने और आसपास के इलाकों में इन दिनों लूट, छिनैती की कई वारदातें हुईं। पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए सुराग की तलाश में आईट्रिपलसी की मदद ली तो वारदात करने वाले संदिग्धों की फुटेज मिल गई। ताबड़तोड़ छापामारी कर पुलिस ने वाहन चोरी और लूट करने वाले गिरोह को दबोच लिया।
तीन बदमाश पकड़े गए तो उनकी निशानदेही पर चोरी की 11 गाड़ियां, लूटे गए 41 मोबाइल और 4200 रुपये बरामद हो गए। लुटेरों के पास से दो तमंचे, कारतूस भी बरामद हुए। पूछताछ में साफ हुआ कि कौशाम्बी के तीन दोस्तों ने गिरोह बनाकर लूट और चोरी शुरू कर दी थी। जंक्शन के पास लूट कर यह बदमाश कौशाम्बी भाग जाते थे। बाद लूट के रुपये और बाइक बेचकर रुपये आपस में बांट लेते थे। पकड़े गए युवकों में एक बीए पास जबकि दो हाईस्कूल पास हैं।
एसपी सिटी संतोष कुमार मीणा के मुताबिक, खुल्दाबाद क्षेत्र, खासकर प्रयागराज जंक्शन के पास कई वारदातें हुईं। इसके बाद सीओ प्रथम सत्येंद्र तिवारी और खुल्दाबाद थाना प्रभारी राम किशोर सिंह के नेतृत्व में टीमें लगीं। आईट्रिपलसी के तहत लगे कैमरों को चेक किया गया तो लुटेरों का सुराग मिल गया। कुलदीप त्रिपाठी पुत्र श्याम सुंदर, नीरज यादव पुत्र ननका यादव और ऋषि गौतम पुत्र संम्भारी गौतम निवासीगण सराय आकिल कौशांबी को गिरफ्तार किया गया तो कई वारदातों से पर्दा उठ गया। तीनों की निशानदेही पर कई गांवों में छिपाई गई बाइकें और मोबाइल मिल गए। गिरोह ने कबूल किया कि छह माह के अंदर बीस से अधिक बाइक लूटी है। तीनों बदमाश खुल्दाबाद, धूमनगंज, पूरामुफ्ती, सराय आकिल, औद्योगिक क्षेत्र, पिपरी, कोखराज थाना क्षेत्रों में घूम घूम कर वारदात करते थे।