आरबीएस महाविद्यालय मेजा में स्काउट गाइड के छात्रों के प्रशिक्षण के दौरान श्रमदान कार्यक्रम आयोजित
मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
आरबीएस महाविद्यालय के बी एड एवं डीएलएड प्रशिक्षण में प्रशिक्षुओं द्वारा स्काउट गाइड के प्रशिक्षण कार्यक्रम में द्वितीय दिवस श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें दशहरा, अमृत सरोवर से संबंधित विषय पर कार्यक्रम सर्वेश कुमार त्रिपाठी b.ed प्रवक्ता तथा प्रशिक्षक सुरेंद्र कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में मनाया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोरांव विधायक राजमणि कॉल रहे।मुख्य अतिथि द्वारा डीएलएड प्रशिक्षकों को श्रम दिवस पर श्रम की महत्ता एवं उससे होने वाले लाभ के बारे में विस्तार से बताया गया।उन्होंने समाज एवं राष्ट्र को भविष्य में होने वाले लाभों के भी विषय में बताया।विधायक ने कहा कि स्वस्थ वातावरण से ही स्वस्थ समाज एवं स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण होता है। इसके साथ ही उन्होंने डीएलएड प्रशिक्षण अंजली शुक्ला को उसके व्यवहार तथा पढ़ाई को आगे बढ़ाने के लिए एक स्मार्टफोन की व्यवस्था भी कराने के लिए कहा और यह भी बताया कि राष्ट्र निर्माण में बालिकाओं का योगदान सर्वोपरि है। इस अवसर पर प्रबंधक आदित्य शुक्ला द्वारा प्रशिक्षुओं को प्रोत्साहित किया गया।