प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज में नैनी इलाके के लोकपुर चौराहे पर शनिवार शाम शराब की दुकान बंद कराने के लिए स्थानीय महिलाओं ने विरोध में नारेबाजी शुरू कर दी। दुकान के सामने जुटकर बड़ी संख्या में महिलाओं ने शराब की दुकान बंद करो, परिवार हो रहा बर्बाद, नशाखोरी बंद करो जैसे नारे लगाए। उनके साथ कुछ पुरुष भी मौजूद थे जो साथ में नारे लगा रहे थे। महिलाओं के विरोध प्रदर्शन की खबर पाकर पुलिस वहां पहुंच गई। इन महिलाओं का कहना है कि शराब की दुकान के आसपास दोपहर से लेकर रात तक नशेड़ियों का जमघट रहता है। वे दुकान के बाहर सड़क पर आने-जाने वाले लोगों के लिए मुसीबत बनते हैं। खासतौर पर महिलाओं, छात्राओं का वहां से गुजरना मुश्किल होता है। नशेड़ी आपस में भी गालीगलौज करते और लड़ते-झगड़ते हैं। इस वजह से मोहल्ले का माहौल खराब हो रहा है। स्कूली बच्चों पर खराब असर पड़ रहा है। इसके अलावा, इस दुकान की वजह से युवा बिगड़ रहे हैं। न चाहकर भी नशेड़ियों की संगत में युवा नशे की दलदल में धंस रहे हैं। दुकान तमाम परिवारों को तबाह कर रही है। इस दुकान को फौरन बंद करना चाहिए। स्थानीय नैनी थाने की पुलिस ने कहा कि उनकी बात को अधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा। शराब की दुकान बंद करने का फैसला आबकारी विभाग और जिला प्रशासन को करना है।