प्रयागराज (राजेश सिंह)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज आने पर माफिया अतीक अहमद से खाली कराई गई जमीन पर बन रहे फ्लैटों के निर्माण की प्रगति के बारे में जानकारी ली। पूर्व मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह से पूछा कि खाली कराई गई जमीन पर चल रहा निर्माण कितना पूरा हुआ? इस पर सिद्धार्थनाथ ने अनभिज्ञता जताई तो मुख्यमंत्री ने उनसे निरीक्षण करके पूरी रिपोर्ट जल्द देने का निर्देश दिया। कहा कि तय समय पर निर्माण कार्य पूरा किया जाए, जिससे लाभार्थियों को जल्द से जल्द प्रधानमंत्री आवास का आंवटन हो सके। पूर्व मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह के अनुसार मुख्यमंत्री योगी ने आश्वस्त किया है कि जल्द ही महाकुंभ के कार्यों का श्रीगणेश होगा। अब तक की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए वह शीघ्र प्रयागराज आएंगे। अफसरों एवं संबंधित विभाग के मंत्रियों के साथ बैठक भी करेंगे। खराब सड़कों के बारे में मुख्यमंत्री ने वर्षा समाप्त होने के बाद मरम्मतीकरण करने के लिए विशेष अभियान चलाने की बात कही है। जहां जरूरत होगी नई सड़कें बनवाई जाएंगी। इस कार्य में धन की कमी नहीं आड़े आने दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने जिले में वर्षा की स्थित और कानून व्यवस्था के बारे में भी जानकारी ली। मुख्यमंत्री का एयरपोर्ट पर विधायक वाचस्पति, एमएलसी केपी श्रीवास्तव, विधायक पीयूष रंजन निषाद, भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी, विभवनाथ भारती, राजेश केसरवानी, दिलीप चतुर्वेदी, गिरीश चंद्र यादव, पूर्व विधायक प्रभाशंकर पांडेय, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अर्चना शुक्ला, शशि वार्ष्णेय आदि शामिल रहीं।