लालापुर, प्रयागराज (मंगला प्रसाद तिवारी)। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शंकरगढ़ मे रविवार को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर भाजपा संगठनों द्वारा विभिन्न प्रकार के आयोजन किए जा रहे हैं। इसी क्रम में रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शंकरगढ़ में अधीक्षक डॉ अभिषेक सिंह अपने पूरे टीम के सहित लोगों के स्वास्थ्य संबंधी जांच हेतु मौजूद रहे। जिसमें मनकामेश्वर मंडल लालापुर के मंडल मंत्री रोहित केसरवानी की अगुवाई मे निःशुल्क जांच तथा दवाओं का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में भाजपा के कई वरिष्ठ कार्यकर्ता सहित बूथ अध्यक्ष भी उपस्थित रहे।