मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
उत्तर प्रदेश कताई मिल मजदूर संघ द्वारा विगत 16 अगस्त से तहसील मुख्यालय मेजा में सत्याग्रह आंदोलन पर बैठे समस्त श्रमिक अब आर-पार के मूड में आ गए हैं। उन्होंने 15 दिन के अंदर त्रिपक्षीय वार्ता की तिथि घोषित न किए जाने पर भूख हड़ताल की चेतावनी दे डाली है। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश कताई मिल मजदूर संघ के बैनर तले श्रमिकों ने विगत 16 अगस्त से उप जिलाधिकारी मेजा कार्यालय के समक्ष सत्याग्रह आंदोलन पर बैठे हैं।श्रमिकों ने अपनी मांगों में प्रमुखता से त्रिपक्षीय वार्ता की मांग की है। उन्होंने शासन प्रशासन से जरिए पत्र त्रिपक्षीय वार्ता की तारीख तय करने पर श्रमिकों द्वारा किए जा रहे सत्याग्रह आंदोलन को खत्म करने की बात कही है। 15 दिन बीत जाने के बाद भी शासन प्रशासन की ओर से किसी भी नुमाइंदों ने आंदोलनरत मजदूरों के पास न तो उनकी सुध लेने आए हैं और ना ही इस संबंध में कोई आश्वासन दिया है। संघ के मंत्री राम प्रताप पांडे ने जिलाधिकारी को जरिए पत्र द्वारा उप जिलाधिकारी मेजा को देते हुए 15 दिन के अंदर त्रिपक्षीय वार्ता किए जाने की मांग की है। अन्यथा की स्थिति में अधिकारियों के कार्यालयों व जन प्रतिनिधियों के आवासों के समक्ष क्रमानुसार भूख हड़ताल पर बैठेंगे। इस दौरान किसी भी अप्रिय घटना होने पर संपूर्ण जिम्मेदारी शासन - प्रशासन की होगी।