चप्पे-चप्पे पर रहेंगे वॉलिंटियर
पुलिस व्यवस्था भी रहेगी चौकस
मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
दो दिवसीय बाबा बोलन नाथ धाम का भव्य मेला रविवार से शुरू होगा।जिसके सभी तैयारियां पर कर ली गई है।रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अमित यादव ने बताया कि सभी आवश्यकता के कार्य दो दिन पूर्व ही पूरी कर ली गई है।मेले में दुकानदारों की सुविधा हेतु पहली बार भव्य लाइटिंग और भूले भटकों के लिए शिविर व बाजा की व्यवस्था की गई है।दुकानें व्यवस्थित ढंग से की गई हैं।ग्राहकों और दुकानदारों के हितों को ध्यान में रखते हुए मेले को 4 सेक्टर में विभाजित किया गया है।
इस वर्ष चौकस व्यवस्था की गई है।मेले में किसी भी उपद्रवियों से निपटने के लिए कमेटी की ओर से 50 वैलिंटियर,जिला अपराध निरोधक के स्वयं सेवक और भारी संख्या में पुलिस फोर्स की व्यवस्था की गई है।शनिवार को दिन भर अध्यक्ष अमित यादव,उपाध्यक्ष राहुल मिश्र और आय व्यय निरीक्षक डाक्टर तौलन प्रसाद मेले में व्यवस्था हेतु भ्रमण करते रहे।मंदिर के पुजारी रामदास ने कहा कि कमेटी के सदस्यों की व्यवस्था से मेला सकुशल संपन्न होता है।कमेटी के सदस्यों का भारी योगदान रहता है।उन्होंने भारी संख्या में पुलिस व्यवस्था की मांग की है।