Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

पुराने मुकदमे के सुलह व गुंडा टैक्स की मांग कर बस चालक को लोहे की राड से पीटा

SV news

नैनी, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। थाना नैनी क्षेत्र के काटन मिल तिराहे के पास पुराने मुकदमे के सुलह व गुंडा टैक्स की मांग करते हुए दबंगों ने बस रोककर चालक को लोहे की राड से पीट दिए। जिससे घायल बस चालक ने नैनी कोतवाली मे तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। 

SV news

बता दें कि मेजा थाना क्षेत्र के पौसिया दुबे गांव निवासी बैजनाथ पाल पुत्र दुखरन ने नैनी कोतवाली मे तहरीर देकर बताया कि वह बस UP70 CT 9500 मे परिचालक है। 23 जुलाई को प्रमोद तिवारी व कुलदीप तिवारी पुत्र बाबूराम तिवारी निवासी बेंदो थाना औद्योगिक क्षेत्र व दो अज्ञात व्यक्ति द्वारा मुंगारी टोल प्लाजा के पास गुन्डा टैक्स की मांग करते हुए उसको बुरी तरह से मारा पीटा गया एवं जान से मारने की धमकी दिये थे। जिसके उपरान्त परिचालक के कम्पनी के मैनेजर द्वारा उक्त लोगों के खिलाफ औद्योगिक क्षेत्र थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। उपरोक्त मुकदमे में जमानत पर रिहा होने के बाद से प्रमोद तिवारी व कुलदीप तिवारी एवं उनके परिजनों द्वारा मुकदमे में सुलह व पांच हजार रुपए प्रतिमाह गुन्डा टैम्स देने का लगातार दबाव बनाया जा रहा था। वहीं मंगलवार को (यानि आज) नैनी कोतवाली के काटन मिल तिराहा के पास सुबह लगभग 9 बजे प्रमोद तिवारी, कुलदीप तिवारी व दो अन्य व्यक्ति बस को रोककर बस के अन्दर घुस कर पांच हजार रुपया गुन्डा टैक्स मांगने लगे और उसके मना करने पर माँ बहन की भद्दी भद्दी गालियां देते हुये लोहे की राड से मारने पीटने लगे। जिससे उसके सिर में गम्भीर चोट आयी एवं बस में बैठे लोगों द्वारा बीच बचाव करने पर मारने की धमकी देते हुये बोले की मुकदमे का सुलह करो एवं पांच हजार रुपए हर महीने दो नहीं तो जान से मार देंगे। यह कहते हुए भाग गये। वहीं पीड़ित ने नैनी कोतवाली मे तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad