Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

सामाजिक तानाबाना बचाने के लिए सपा का साथ जरूरी : नरेन्द्र सिंह

SV News

मेजा के दरी गांव मे चला सपा सदस्यता अभियान,
मुसहर एवं वहेलिया समाज के काफी लोगों ने ली सदस्यता!

मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवाहन पर पूरे देश और खासकर उत्तर प्रदेश मे चल रहे सपा सदस्यता अभियान को‌‌ जमुनापार मे गति देते हुए सर्वसमाज को पार्टी की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए वरिष्ठ सपा नेता निवर्तमान प्रदेश सचिव नरेन्द्र सिंह के नेतृत्व मे मंगलवार को मेजा के दरी गांव मे समाजवादी सदस्यता कार्यक्रम हुआ जिसमें काफी संख्या मे मुसहर एवं वहेलिया समाज के लोगों ने सपा की सदस्यता लिया।
सदस्यता कार्यक्रम मे उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए नरेन्द्र सिंह ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार मे देश का आम इन्सान कुण्ठित होता जा रहा है। इस सरकार मे गरीब और गरीब होता जा रहा है। समाज के आखिरी पायदान पर निवास करने वाले मुसहर वनवासी बस्तियों मे आज भी सूरज की रोशनी के अलावा जीवन जीने के लिए और कोई सुविधा नहीं है। सरकारी नेतृत्व का अहंकार समाज को गर्त मे ढकेल रहा है तथा भाजपा सरकार के खोखले और थोथे मंसूबे किसानों, मजदूरों, मध्यमवर्गीय परिवारों, महिलाओं, छात्रों तथा अल्पसंख्यकों को बेबस और बेसहारा के साथ साथ बेजुबान बना रहे हैं।

सपा नेता नरेन्द्र सिंह ने अपना नारा दोहराया-- 
"" हाथ बढ़ाओ सपा की ओर,
आओ बचाएं लोकतंत्र की डोर "" 

और कहा कि लोकतंत्र भी बचाना है , सम्पन्न और समतामूलक समाज भी बनाना है तथा सामाजिक तानाबाना भी बचाना है। यह तभी संभव है जब समाज के सभी वर्गों के लोगों को आगे आकर सपा की सदस्यता ग्रहण करते हुए भारत के भविष्य, विकास पुरुष श्री अखिलेश यादव को मजबूती प्रदान करें।
इस मौके पर भोला पाल, हिमांशु कुमार सिंह एडवोकेट, अरविंद यादव, गनेश राना, सुरेन्द्र निषाद,कल्लू वनवासी,भरत कुमार राना, राम गरीब वनवासी, सतीश कुमार राना, रन्नो देवी, रोहित कुमार राना, भोंदू वनवासी, दीपक कुमार राना,राम जी आदिवासी, लालती देवी, सुमन वनवासी, ऊदल सहित कई लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad