प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के झूंसी थाना क्षेत्र के आवास विकास कालोनी योजना तीन में इंटर के छात्र को फीस नहीं जमा होने पर स्कूल प्रबंधन ने प्रताड़ित किया तो उसने बृहस्पतिवार को फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। प्रतापगढ़ का रहने वाला छात्र झूंसी के बंधवा ताहिरपुर रोड के आशुतोष पुरम कालोनी में किराये का कमरा लेकर बड़े भाई और चाचा के साथ रहता था। घटना की सूचना मिलने पर इलाकाई पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। शुक्रवार की देर शाम तक छात्र के परिजनों की ओर से झूंसी पुलिस को तहरीर नहीं दी थी। उधर, स्कूल प्रबंधन ने ऐसे किसी भी आरोप से इनकार किया है। प्रतापगढ़ के रानीगंज के डिघवट निवासी अनिल कुमार ओझा के बेटे प्रफुल्ल और प्रतीक अपने चाचा प्रमोद के साथ झूंसी के बंधवा ताहिरपुर स्थित आशुतोष पुरम कालोनी में किराये पर कमरा लेकर रहते हैं। प्रफुल्ल शंभूनाथ इंस्टीट्यूट से बीटेक कर रहा है। जबकि उसका छोटा भाई 17 वर्षीय प्रतीक झूंसी की आवास विकास कालोनी योजना तीन स्थित एक निजी स्कूल में 12वीं का छात्र था। प्रमोद झूंसी के त्रिवेणीपुरम कालोनी स्थित एक कपड़े की दुकान पर काम करता है। यहीं से कुछ दूरी पर प्रतीक के दूसरे चाचा गिरीश चंद्र ओझा भी परिवार के साथ रहते हैं। प्रतीक काफी दिनों से अवसाद में था। चाचा गिरीश का आरोप है कि प्रतीक को स्कूल में फीस के लिए प्रताड़ित किया जाता था। कुछ रोज पहले भी उसे स्कूल में प्रबंधक और तीन अध्यापकों ने अन्य छात्र-छात्राओं के सामने फीस के लिए जलील किया था। उसकी 10 हजार फीस बकाया थी। घटना की जानकारी मिलने पर इलाकाई पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक के चाचा गिरीश का कहना है कि शनिवार को झूंसी लौटने पर स्कूल के प्रबंधक व आरोपी शिक्षकों के खिलाफ थाने में तहरीर देंगे। उधर, स्कूल के प्रबंधक ने सभी आरोपों से इनकार किया है। उनका कहना है कि शनिवार को परिजनों ने स्कूल आने के लिए बोला है। उनके आने पर बातचीत की जाएगी।