करछना प्रयागराज (दीपक शुक्ला) करछना पुलिस द्वारा दो वारंटी अभियुक्त को किया गया।
बता दें कि अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में प्रभारी निरीक्षक करछना विश्वजीत सिंह के नेतृत्व में ब0उप0नि0 विनीत कुमार यादव, काo उदय प्रताप सिंह पुलिस टीम द्वारा एससी एसटी एक्ट से संबंधित दो वारंटी अभियुक्तों सुरेश पांडे पुत्र बरमदीन पांडे व शुभम कुमार पांडे पुत्र राजबहादुर भडेवरा थाना करछना को ग्राम भड़ेवरा थाना क्षेत्र करछना से गिरफ्तार किया गया और नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई।