करछना, प्रयागराज (दीपक शुक्ला)। इलाकाई थाना क्षेत्र के भीरपुर रिपोर्टिंग पुलिस चौकी अंतर्गत अनमोल ढाबे के पास अज्ञात युवक का सिर कटी और जली लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है।
बता दें कि भीरपुर रिपोर्टिंग चौकी के अंतर्गत मर्दापुर गांव के पास रणेन्द प्रताप सिंह का ढाबा जो काफी समय से बंद चल रहा है के सामने सोमवार सुबह अर्ध नग्न अवस्था में और अध जली व गुप्तांग कटी लाश देखी गई। जिससे हड़कंप मच गया। जानकारी होने के बाद करछना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सिर की तलाश आसपास के खेतों में की लेकिन कहीं कोई पता नहीं चला सका। फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।