अयोध्या (राजेश सिंह)। मिल्कीपुर विधानसभा के पूर्व विधायक का सोमवार को निधन हो गया। वह कैंसर से पीड़ित थे। उनका अंतिम संस्कार 18 अक्तूबर को अयोध्या में किया जाएगा। जानकारी के अनुसार भाजपा के मिल्कीपुर के पूर्व विधायक मथुरा प्रसाद तिवारी का निधन हो गया। वह वर्ष 1991 में मिल्कीपुर से विधायक थे। वह 76 वर्ष के थे और लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे। उनका निधन अयोध्या के पिठला गांव में हुआ। उनका अंतिम संस्कार 18 अक्तूबर को अयोध्या में किया जाएगा।