मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। एंबुलेंस से प्रसव हेतु सीएचसी ले आते समय रास्ते में ही प्रसव पीड़िता की हालत बिगड़ी । एंबुलेंस कर्मचारियों ने एंबुलेंस में ही प्रसव कराया ।प्रसव के बाद जच्चा बच्चा स्वस्थ हैं।
गुरुवार सुबह एंबुलेंस 108 के ईएमटी बिनोद कुमार एवं उनके सहयोगी चालक अजय कुमार को सूचना मिली कि गर्भवती को हॉस्पिटल ले जाने के लिए उनके गांव मांडा ब्लॉक के मेहा जागीर पहुंचें । सूचना पर प्रसव पीड़िता पूजा देवी पत्नी प्रमोद कुमार को एम्बुलेंस में लादकर मांडा सीएचसी के लिए चले, तभी प्रसूता को मांडा कोरांव मार्ग के देवकुंडनाथ मंदिर के पास दर्द होने लगा, जिसके कारण एंबुलेंस रोककर ईएमटी बिनोद कुमार ने सकुशल प्रसव करवाया । जच्चा बच्चा दोनो स्वस्थ्य हैं।