मेजा, प्रयागराज (दीपक शुक्ला)। मेजा पुलिस ने चोरी के सामान व कुछ चोरी के सामान को बेचकर प्राप्त रुपए के साथ एक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
बता दें कि पुलिस उच्चाधिकारियों के निर्देश पर थाना प्रभारी मेजा धीरेन्द्र सिंह के नेतृत्व मे चौकी प्रभारी कोहड़ार अखिलेश कुमार सिंह ने पुलिस टीम के साथ मुखबिर की सुचना पर चौकी परिक्षेत्र के गड़ार नाला के पास से वांछित अभियुक्त विनोद सोनकर पुत्र स्व. रंगलाल सोनकर निवासी कोहड़ार व गुड्डू पटेल पुत्र स्व. जीत नारायण पटेल उर्फ पप्पू पटेल निवासी बेरी ममोली को गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए चोरों के कब्जे से एक लोहे का बड़ा गेट, तीन तगाड़ी, तीन फावड़ा, स्टेशनरी का सामान व अन्य चोरी का सामान बेचकर प्राप्त किए गए 36 सौ रुपए बरामद कर अगली कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया।