प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के शाहगंज के गढ़ीकला मोहल्ले में रहने वाले रिटायर रेलकर्मी कंचन सोनकर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिवार वाले हत्या का आरोप लगाकर लीडर रोड पर जाम लगा दिया। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने समझा बुझाकर आक्रोशित लोगों को शांत कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना मंगलवार रात की बताई गई। गढ़ीकला मोहल्ले में रहने वाले 70 वर्षीय कंचन सोनकर रेलवे कर्मचारी थे। रिटायर होने के बाद वे अपने परिवार के साथ यहीं रहते थे। परिवार वालों का कहना है कि मोहल्ले में रहने वाले पड़ोसियों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। झगड़े का बीच बचाव करने कंचन सोनकर गए थे। धक्का मुक्की में वे गिर गए जिससे जख्मी हुए थे। परिवार वाले उन्हें लेकर रेलवे अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कंचन सोनकर की मौत से आक्रोशित परिवार के लोगों के साथ कुछ अन्य ने लीडर रोड पर बुधवार की दोपहर में रास्ताजाम कर दिया। सूचना पाकर वहां पहुंची शाहगंज थाने की पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वे कंचन की मौत के जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। बाद में पुलिस द्वारा मामले की निष्पक्ष जांच के बाद कार्रवाई करने के आश्वासन पर आक्रोशित लोग माने। इसके बाद जाम खुल सका।