Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

पुल पर गड्ढे बने हादसे का सबब,कब जागेगा विभाग

 

Svnews

मेजा, प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)

 मेजा रोड से खीरी कोहडार मार्ग सहित मध्य प्रदेश को जोड़ने वाले पुल पर विभागीय लापरवाही के चलते हादसे का सबब बना हुआ है। आखिर विभागीय कुंभकर्णी नींद कब टूटेगी।बता दें कि मेजारोड से कोहडार मार्ग के बरसैंता गांव के समीप बने पुल पर जगह जगह गड्ढे बने हुए हैं वही गड्ढे में निकली निकली सरिया से रोजाना दुर्घटनाएं हो रही नुकीली सरिया गाड़ियों के टायर को पंचर कर दे रही जिससे बाइक सवार अनियंत्रित होकर गिरकर चोटिल हो रहे यह समस्या पिछले कई महीनों से बरकरार है लेकिन विभागीय तंत्र से जुड़े अधिकारी कुंभकरण की नींद में मस्त हैं समय रहते अगर इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो किसी दिन बड़ा हादसा घटित हो सकता है। बता दें कि उक्त मार्ग से भारी मात्रा में ट्रके क्रशर प्लांट गिट्टियां लादकर दिन रात आवागमन करती रहती हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad