प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के करछना इलाके में बक्सर, बिहार निवासी सूरज गुप्ता की नृशंस हत्या की गई थी। इस वारदात में पुलिस ने फिरोज नाम के व्यक्ति की बीवी नजमा को पकड़ लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि फिरोज के घर से खून लगे कपड़े मिले थे। कुछ कपड़ों को नजमा ने तालाब में फेंक दिया था। कपड़े उसके शौहर फिरोज ने लाकर घर में रखे थे, वहीं पर मिट्टी लगा जूता भी मिला था। हालांकि नजमा ने इसकी जानकारी पुलिस को नहीं थी। इसी आधार पर नजमा को पकड़ा गया है और उससे पूछताछ हो रही है। नजमा को हिरासत में लेने के बाद अब पुलिस को उसके शौहर फिरोज और उसके साथी ढाबा संचालक शमशेर की तलाश है। उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। हालांकि अभी वे पकड़े नहीं जा सके हैं। पुलिस का कहना है कि इन दो लोगों के पकड़े जाने के बाद सूरज का कटा हुआ सिर भी बरामद हो सकता है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आज शाम तक नजमा को जेल भेजा जा सकता है। करछना इलाके में रविवार रात बक्सर बिहार निवासी 25 वर्षीय सूरज गुप्ता की नृशंस हत्या की गई थी। मंगलवार को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे भाई आशीष समेत अन्य ने शव की शिनाख्त सूरज के रूप में की। इसके बाद पुलिस ने उनकी तहरीर पर हत्या का केस दर्ज किया। हालांकि वारदात के दूसरे दिन भी पुलिस गायब सिर की तलाश में सीओ करछना अजीत सिंह चौहान, इंस्पेक्टर विश्वजीत सिंह टीम के साथ जुटे रहे। खेत, झाड़ी से लेकर अन्य स्थानों पर खोजबीन हुई, लेकिन बरामदगी नहीं हो सकी।