प्रयागराज (राजेश सिंह)। जाली नोटों के सौदागर दीपक मंडल को एटीएस ने प्रयागराज रेलवे स्टेशन के बाहर से कल गिरफ्तार किया था। उसके पास से एक लाख रुपये के जाली नोट बरामद किए गए थे। उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। एटीएस और शाहगंज पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। राज उगलवाया जा रहा है कि उसके और कौन साथी हैं, नेटवर्क कहां तक फैला है।
पश्चिमी बंगाल के मालदा जनपद के वैष्णव नगर थानांतर्गत जोयनपुर निवासी दीपक मंडल जाली नोट की तस्करी करता है। उसके खिलाफ कीडगंज, शाहगंज और शिवकुटी थाने में मुकदमा दर्ज है। कीडगंज पुलिस ने उस पर गैंगस्टर के तहत भी कार्रवाई की है। उस पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था। पुलिस, एसटीएफ के साथ ही एटीएस भी उसकी तलाश में लगी थी।
मंगलवार को एटीएस को खबर मिली कि दीपक मंडल शाम को प्रयागराज शहर में लीडर रोड स्थित रेलवे स्टेशन के पास पहुंचने वाला है। वहां वह किसी को जाली नोट देगा। सटीक सूचना पर एटीएस की टीम ने रेलवे स्टेशन के बाहर घेराबंदी कर दी। कुछ ही देर में दीपक मंडल आ गया। एटीएस की टीम ने उसे पकड़ने की कोशिश की तो वह भागा, लेकिन घेराबंदी इतनी तगड़ी थी कि वह निकल नहीं सका। उसकी तलाशी ली गई तो एक लाख रुपये के जाली नोट बरामद हुए। उसे शाहगंज थाने ले जाया गया।
शाहगंज थाने में दीपक मंडल से पूछताछ की गई तो बताया कि वह प्रतापगढ़ के रहने वाले एक व्यक्ति को जाली नोट देने आया था। ट्रेन से उतरकर वह सिविल लाइंस की तरफ जा रहा था। वहीं वह आने वाला था। उसने उसका नाम भी बताया।
थाना प्रभारी शाहगंज अश्विनी सिंह का कहना है कि एटीएस की टीम गिरफ्तार दीपक मंडल से पूछताछ कर रही है। उससे कई अहम जानकारियां हाथ लगने की उम्मीद है।