Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज : डिवाइडर से टकरा दुर्घटनाग्रस्‍त हुई युनाइटेड कालेज की बस, छात्र चुटहिल

SV News

ओवरटेक के चक्कर मे डिवाइडर से टकराई बस

प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज में छात्रों को लेकर यूनाइटेड कालेज जा रही एक बस दुर्घटनाग्रस्‍त हो गई। वाहन को ओवरटेक करने के प्रयास में बुधवार की सुबह हुए हादसे में कुछ छात्र चोटिल हुए, उनका प्राथमिक उपचार कराया गया। हादसे की वजह भी जान लें। इसके कुछ देर पहले यूनाइटेड की बस की किसी वाहन से सट गई थी। दोनों के वाहनों में कहासुनी हुई थी। इसके बाद बस चालक तेजी से वाहन लेकर वहां से भागा था। कुछ दूर आगे हादसा हो गया। 
जानकारी के अनुसार नैनी में यूनाइटेड ग्रुप का कालेज है। बुधवार की सुबह कालेज की बस छात्र-छात्राओं को लेकर संस्‍थान जा रही थी। बस सरगम तिराहे पर किसी चार पहिया वाहन से हल्‍की टकरा गई। उस वाहन के चालक से बस ड्राइवर की कहासुनी हो गई। उसी दौरान चालक बस लेकर वहां से तेजी से भागा।
अभी कुछ दूर आगे बढ़ा था कि टीएसएल कंपनी के समीप एक वाहन को ओवरटेक करने के चक्कर में यूनाइटेड कालेज की बस डिवाइडर पर चढ़ गई। बिजली के खंभे से टकराने के बाद बस घूम गई। अचानक हुई इस घटना से बस पर बैठे छात्र घबरा गए। कुछ छात्रों को हल्की चोट भी आई। बस रुकते ही उस पर बैठे छात्र आनन-फानन में नीचे उतर कर सड़क के किनारे खड़े हो गए।
घटनास्थल के समीप ही स्थित छिवकी पुलिस चौकी है। हादसे के बाद वहां मौजूद सिपाही पहुंच गए। प्रयागराज-मीरजापुर मार्ग पर हादसा होने से कुछ ही देर में दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। पुलिस ने बस को क्रेन से किनारे कराया। तब जाकर मार्ग पर यातायात बहाल हो सका। क्षतिग्रस्त बस के छात्र कालेज की दूसरी बसों पर बैठकर वहां से रवाना हुए।
छिवकी चौकी प्रभारी संदीप यादव का कहना है कि कालेज की बस सरगम तिराहे पर किसी वाहन से सट गई थी। इसे लेकर दोनों चालकों में कहासुनी हो गई। बाद में चालक वहां से बड़ी तेजी से बस लेकर भागा। बस टीएसएल रेलवे क्रॉसिंग के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad