मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा के टिकुरी समहन गांव के सामने प्रयागराज-मिर्जापुर मार्ग पर अपाचे बाइक सवार उचक्कों ने बाइक से पति के साथ जा रही महिला का मंगलसूत्र छीन फरार हो गए। पीड़ित ने मेजा कोतवाली मे तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
मिली जानकारी के अनुसार मेजा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत सिरसा (फटका भीतर) निवासी सुजीत कुमार पुत्र सूर्यभान ने मेजा कोतवाली मे तहरीर देकर बताया कि सोमवार को करीब दो बजे वह अपनी बाइक से अपनी पत्नी खुशबू देवी व बच्चों को लेकर ननिहाल करमा, करछना जा रहा था तो रास्ते मे टिकुरी समहन ढाल पर पीछे से आ रहे बाइक अपाचे से दो अज्ञात उचक्कों ने उसकी बाइक मे सटाकर उसकी पत्नी खुशबू के गले से मंगलसूत्र छीनकर धक्का देकर गिरा दिया और फर्राटा भरते हुए भाग गए। पीड़ित पति-पत्नी ने तेज आवाज मे चिल्लाए लेकिन सुनसान इलाके की वजह से कोई नही सुना। धक्का लगने से वह बाइक से बीबी बच्चों समेत गिर गया। जिससे खुशबू के हाथ व पैर मे चोट लग गई। सुजीत की पत्नी खुशबू ने बताया कि लगभग 10 ग्राम के वजन के सोने की मंगलसूत्र कीमत लगभग 51 हजार पांच सौ रुपए थी। वहीं डायल 112 पुलिस को मौके पर बुलाया गया लेकिन वह मौका मुआयना कर चली गई। पति-पत्नी ने मेजारोड पुलिस चौकी पर तहरीर दिया। लेकिन संतोषजनक कार्रवाई न होने पर मंगलवार को पीड़ित पति पत्नी ने मेजा कोतवाली मे तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। देखा जाए तो मेजारोड बाजार मे अपाचे बाइक सवार उचक्कों द्वारा आए दिन चोरी छिनैती की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है।
इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएं