Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

अपना दल विधायक ने सपा विधायक को अपशब्द कहे व गाली दिए, वीडियो वायरल

SV News

प्रतापगढ़ (राजेश सिंह)। प्रतापगढ़ जनपद में विश्वनाथगंज से भाजपा और अपना दल एस गठबंधन के विधायक जीतलाल पटेल का एक वीडियो गुरुवार को इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ है। इसमें वह रानीगंज के सपा विधायक डा. आरके वर्मा को गाली दे रहे हैं। इस वीडियो में उनकी आवाज सुनी जा रही है, चेहरा स्पष्ट नहीं है। जीतलाल कह रहे हैं कि जब वह यानी डा. वर्मा विश्वनाथगंज से विधायक थे तो मेरे खिलाफ गुंडा एक्ट लगवाने के लिए तीन बार भेजा दारोगा। 
इस वीडियो में विधायक की आवाज में सपा विधायक को बार-बार गाली दी गई। वीडियो में गाली देने के दौरान मौजूद लोग ठहाका लगाते रहे। माननीय की गरिमा को तार-तार करने वाला यह वीडियो विधायक जीतलाल के जनसंपर्क कार्यालय मिश्रपुर तरौल का बताया जा रहा है। कब का है, इसकी जानकारी अब तक नहीं हुई है। इस प्रकरण में बोलने से अब विधायक जीतलाल बच रहे हैं। वीडियो को लेकर राजनीतिक गलियारे में चर्चाएं जोरों पर हैं कि कभी दोनों एक ही दल में थे, अब इतनी दूरी हो गई कि गाली तक मामला आ गया है। 
जब इस वीडियो के बारे में विधायक डाक्टर आरके वर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह उनके चरित्र और आचरण का विषय है l मां तो सभी की मां हुआ करती हैं। उनका सम्मान सर्वोपरि होता है। उनके विषय में अशोभीयनीय टिप्पणी करना घोर निंदनीय है। अगर विश्वनाथगंज की जनता ने विधायक जी को मौका दिया है तो उन्हें विश्वनाथगंज विधानसभा के विकास की बात करनी चाहिए। अभी तक हमने डेढ़ दर्जन से अधिक जो सड़कें बनवाई थी उसके अलावा कोई नई नया विकास कार्य नहीं दिख रहा है। मुझे प्रसन्नता होगी कि अगर विधायक जी मेरी विश्वनाथगंज विधानसभा का सर्वांगीण विकास करें तो। फिलहाल अपना दल के विधायक का सपा विधायक को अपशब्द व गाली देते विडियो वायरल होने पर चर्चाओं का बाजार गर्म है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad