Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

यातायात माह : एक्शन मे आई मेजा पुलिस, बिना हेलमेट, तीन सवारी व खराब नम्बर प्लेट लगे वाहनों का हुआ चालान

SV News

मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। यातायात माह 1 नवंबर से ही शुरू हो गया है। यातायात माह को लेकर मेजा पुलिस एक्शन में आ गई। बिना हेलमेट दौड़ रहे बाइक सवारों पर शिकंजा कसा गया। चेतावनी दी गई, चालान काटे गए। जागरूकता भी फैलाई गई।

SV News

बता दें कि गुरुवार को कोतवाल मेजा ज्ञानेश्वर मिश्र के नेतृत्व मे मेजा पुलिस ने बिना हेलमेट लगाकर चलने वाले, बाइक पर तीन सवारी व खराब नम्बर प्लेट लगे वाहनों का चालान किया और यातायात माह को लेकर वाहन चालकों को जागरूक किया। 
चौकी प्रभारी मेजारोड रामभवन वर्मा ने पुलिस सिपाहियों के साथ मेजारोड बाजार के पटेल चौराहे से कोरांव रोड चौराहे पर यातायात माह को लेकर वाहन चालकों को जागरूक किया और नियमों का पालन करने की हिदायत दी। नियमों का पालन न करने वाले दस वाहनों का चालान भी किया।

SV News

यातायात माह को लेकर कोतवाल मेजा ज्ञानेश्वर मिश्र ने मेजाखास सहित थाना क्षेत्र के विभिन्न चौराहों पर वाहन चालकों को जागरूक करते हुए वाहन चालकों से कहा कि आप लोगों की सतर्कता से हादसे रुकेंगे, साथ ही दूसरे लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी इसलिए हेलमेट और सीटबेल्ट लगाएं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad