दो साथियों की गिरफ्तारी के लिए करछना पुलिस जुटी, लेकिन मृतक युवक की कटे सिर की नहीं हो पाई खोजवीन
प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक यमुनापार व क्षेत्राधिकारी करछना के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक करछना विश्वजीत सिंह व SOG प्रभारी रणजीत सिंह के नेतृत्व में थाना करछना व SOG की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 07 नवम्बर 2022 की रात्रि में हर्रई बेन्दो मार्ग पर चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि 17.10.2022 को थाना करछना क्षेत्र के ग्राम मर्दापुर स्थित अनमोल ढाबे के पास सूरज गुप्ता पुत्र स्व० ओम प्रकाश गुप्ता निवासी पी.पी. रोड़ बक्सर बिहार का सिर विहीन शव प्राप्त होने की घटना का मुख्य अभियुक्त फिरोज अहमद स्कूटी से अपने घर पचदेवरा आने वाला है। सूचना पर SR डिग्री कालेज के पास पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान स्कूटी से आ रहे व्यक्ति को रोकने का प्रयास किया गया, जिसपर उसके द्वारा पुलिस टीम पर फायर कर दिया गया। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। पुलिस मुठभेड़ में घायल बदमाश की शिनाख्त फिरोज अहमद पुत्र दाऊद अंसारी निवासी पचदेवरा थाना करछना जनपद प्रयागराज के रूप में हुई। अभियुक्त के कब्जे से 01 अवैध तमंचा 315 बोर, 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 01 खोखा कारतूस 315 बोर व 01 अदद स्कूटी बिना नम्बर प्लेट की बरामद की गई। घायल बदमाश को तत्काल उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है! प्रारंभिक पूछताछ में अभियुक्त फिरोज द्वारा बताया गया कि उसने अपने दो साथियों शिव बाबू व शमशेर के साथ मिलकर उक्त घटना को अंजाम दिया था। अभियुक्त फिरोज के विरुद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रों में कुल 24 अभियोग पंजीकृत हैं तथा उसके ऊपर वर्तमान में काफी कर्ज भी है जिससे वह परेशान रहता था। जेल में निरुद्ध रहने के दौरान अन्य अपराधियों के संपर्क में आकर तथा टीवी सीरियल आदि से सीख लेकर उसने योजना बनाई कि यदि वह अपनी कद काठी के किसी व्यक्ति की हत्या कर उसकी शिनाख्त स्वयं के रूप में करा दे तो वह अपने मुकदमों व कर्ज से हमेशा के लिए मुक्ति पा सकता है तथा अन्यत्र कहीं जाकर अपना जीवन यापन कर सकता है। इसी क्रम में छिवकी रेलवे स्टेशन पर इसकी मुलाकात सूरज गुप्ता से हुई। फिरोज अपनी बातों में लेकर सूरज गुप्ता को शराब पिलाकर अपने साथियों के साथ उक्त ढाबे पर आया जहां इन लोगों द्वारा उसकी नृशंस हत्या कर दी गई, साथ ही पहचान छिपाने के उद्देश्य से मृतक का सिर धड़ से अलग कर उसका गुप्तांग काट दिया गया तथा शव को पेट्रोल डालकर जला दिया।लोग शव को फिरोज का शव समझें इसलिए फिरोज द्वारा शव के पास ही अपना पर्स जिसमें उसका ड्राइविंग लाइसेंस था उसे छोड़ दिया था। लेकिन करछना पुलिस व प्रयागराज पुलिस के उच्च अधिकारियों द्वारा मृतक सूरज गुप्ता के सिर की खोजवीन अभी तक नहीं कर पाई की सिर कहाँ लेकर छुपाया गया है! और दो आरोपी अभी भी फरार है उनकी भी खोजवीन जारी है उनके गिरफ्तारी के बाद हो सकता है कटे सिर की भी पता चल सके।