मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। नामांकन के बाद पर्चे वैध होने के बाद मेजा में बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा प्रचार प्रसार शुरू हो गया है।
मेजा बार एसोसिएशन के मंत्री पद के प्रत्याशी अतुल वैभव द्विवेदी ने गुरुवार को अपने सहयोगी अधिवक्ता बंधुओं के साथ प्रचार प्रसार शुरू किया। उनके साथ रमेश बाबू, राकेश द्विवेदी, भुवनेश्वर त्रिपाठी, राजीव कुमार शुक्ल, अजय यादव, अखिलेश सोनकर, राकेश यादव, मनीष यादव, ज्ञानेंद्र सिंह, कमल नारायण पांडेय, अब्दुल हक अंसारी आदि तमाम अधिवक्ता शामिल रहे । अतुल वैभव द्विवेदी पत्रकार दीन दयाल द्विवेदी के छोटे भाई हैं। मेजा बार एसोसिएशन के तमाम मतदाता जिला न्यायालय में हैं, जिससे प्रत्याशियों को मेजा के अलावा जिला कचहरी में भी प्रचार प्रसार करना पड़ रहा है।