प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज मे नकाबपोश बदमाशों ने गंगापार इलाके में आतंक मचाया। घर में घुसे करीब आधा दर्जन बदमाशों ने गृहस्वामी को पिस्टल की बट से जख्मी करने के बाद परिवार के सदस्यों को बंधक बना लिया। इसके बाद नकदी, आभूषण आदि लूटकर फरार हो गए। पुलिस डकैतों की सुराग लगाने की कोशिश कर रही है। हालांकि अभी तक बदमाशों का सुराग नहीं लग सका है।
फाफामऊ में बेखौफ डकैतों ने एक परिवार को बंधक बनाकर नकदी, जेवरात और वाहन लूट लिया। विरोध पर परिवार के मुखिया राजकुमार पांडेय पर पिस्टल के बट से हमला कर दिया, जिससे वह जख्मी हो गए। वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार से पूछताछ की और फिर डकैती का मुकदमा दर्ज करते हुए बदमाशों की गिरफ्तारी को टीम लगा दी गई।
राजकुमार पांडेय फाफामऊ के गद्दोपुर गांव के करीब गंगा के कछार में कुछ वर्ष पहले मकान बनवाया था। वह पत्नी, बच्चों और छोटे भाई विवेक के साथ यहां रहते हैं। वह एक स्कूल की वैन चलाकर परिवार को भरण-पोषण करते हैं।
बताया जाता है कि बुधवार रात करीब साढ़े 11 बजे एक शख्स ने दरवाजा खटखटाकर पानी मांगा। तब विवेक ने दरवाजा खोला तो नकाबपोश छह बदमाश असलहा लेकर भीतर घुस गए। गन प्वाइंट पर लेकर पूरे परिवार को एक कमरे में बंधक बना लिया। पहले विवेक के गले से जंजीर और मोबाइल छीना। इसके बाद आलमारी में रखे 25 हजार रुपये, एक लाख के जेवरात लूट लिया। विरोध पर राजकुमार के सिर पर पिस्टल के बट से हमला कर दिया, जिससे पूरा परिवार सहम उठा। तब डकैतों ने घर के बाहर खड़ी कार व बरामद में मौजूद बाइक की चाबी मांगी और फिर वाहनों के जरिए भाग निकले।
डकैतों की हरकतों से परिवार के लोग सहमे थे। राजकुमार को तमंचे के बट से हमला करने के बाद तो वे और भी दहशत में आ गए थे। उनके भागने के बाद राजकुमार और उनका परिवार शोर मचाते हुए बाहर निकला तो दो सौ मीटर दूर रहने वाले पड़ोसी मदद को पहुंचे। खबर पाकर पुलिस भी पहुंच गई और छानबीन की।
एएसपी चिराग जैन का कहना है कि वारदात में करीब छह बदमाश शामिल थे। उनकी पहचान और तलाश की जा रही है।