मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। बाइक व ट्रक के भिडंत में हुई वृद्ध की मौत और एक बच्चे तथा एक युवक के नाजुक होने के दूसरे दिन वृद्ध के बेटे के तहरीर पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है ।
सोमवार रात थाना क्षेत्र के मांडा हाटा मार्ग पर गिरधरपुर तिराहे के समीप बरम बाबा मोरी के सामने बाइक से हाटा की ओर से आ रहे बाइक सवार बसंतू सोनकर (65) निवासी हलिया जनपद मिर्जापुर व मांडा खास निवासी मुन्नू लाल सोनकर (40) व उनका बेटा आशीष (10) को मांडा खास की ओर से जा रही एक ट्रक ने टक्कर मार दी थी । घटना स्थल पर ही बसंतू सोनकर की दर्दनाक मौत हो गयी थी और और मुन्नू लाल तथा मुन्नू लाल के बेटे आशीष बुरी तरह घायल हो गये, जिनका शहर में इलाज जारी है । बसंतू सोनकर मुन्नू लाल सोनकर के ससुर थे और आशीष मुन्नू लाल का बेटा है । घटना के दूसरे दिन मंगलवार सुबह बसंतू सोनकर के बड़े बेटे अशर्फी लाल के तहरीर पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है । घटना के बाद ट्रक चालक मौके पर ट्रक छोड़कर फरार हो गया था । ट्रक व क्षतिग्रस्त बाइक पुलिस के कब्जे में है । मंगलवार को पोस्ट मार्टम के बाद बसंतू सोनकर का शव परिजन अपने गाँव ले गये ।