मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। खेत में राजस्व टीम द्वारा लगाये गये पत्थर को उखाड़ कर मकान निर्माण कर रहे विपक्षियों को रोकने पर चार आरोपियों ने किसान को पीटा । पीड़ित के तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है ।
थाना क्षेत्र के साड़ी गाँव निवासी हीरा लाल पटेल ने तहरीर दी कि उनके खेत की नाप करके राजस्व टीम ने पत्थर लगा दिया था । गाँव के नेब्बूलाल, नन्हें लाल राजू व रज्जन खेत में राजस्व टीम द्वारा लगाये पत्थर उखाड़ कर अपने ईंट व पत्थर लाकर मकान निर्माण करना शुरू किये । रोकने पर चारों आरोपियों ने गालियाँ देते हुए पीटा और जान से मारने की धमकी दी । पीड़ित के तहरीर पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है ।