प्रयागराज(राजेश सिंह) । डेंगू के नए मामलों के मिलने का क्रम जारी है। मंगलवार को जिले में 16 नए मरीजों की जांच के बाद डेंगू की पुष्टि हुई। इसके साथ जिले में अब तक मिले मरीजों
की संख्या 1123 हो गई है। इसमें 36 मरीजों का इलाज बेली, काल्विन, एसआरएन समेत निजी अस्पतालों में चल रहा है। जबकि 43 मरीज घर पर ही रहकर अपना इलाज करा रहे हैं।