प्रयागराज(राजेश सिंह)। विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान का प्रतिवर्ष होने वाला राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव इस वर्ष कुरुक्षेत्र की जगह प्रयागराज में संपन्न होगा ।
आयोजन के मीडिया प्रभारी मनोज गुप्ता ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले इस महोत्सव में देश के सभी प्रांतों से छात्र-छात्राएं प्रतिभाग करेंगे, आज इस आयोजन की तैयारी के लिए ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर सिविल लाइंस प्रयागराज के सभागार में व्यवस्था संबंधित कार्यकर्ताओं की चौथी एवं अंतिम महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई l बैठक में प्रांतीय संगठन मंत्री डॉक्टर राम मनोहर ने बताया कि उक्त आयोजन में उत्तर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल 12 नवंबर को संस्कृति महोत्सव का उद्घाटन तथा अध्यक्षता अभिलाषा गुप्ता "नंदी" महापौर करेंगी l विशिष्ट अतिथि के रुप में विधायक हर्षवर्धन बाजपेई एवं व्यवसायी बिदुप अग्रहरि उपस्थित रहेंगे l इसी दिन सायंकाल 5 बजे से संस्कृति वार्ता भी होगी जिसके मुख्य वक्ता स्वामी श्याम शरणम जी महाराज अयोध्या धाम तथा विषय प्रस्तोता डॉ सत्यपाल तिवारी निदेशक मानविकी विद्या शाखा उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज होंगे जबकि अध्यक्षता डॉ के.पी.श्रीवास्तव सदस्य विधान परिषद उत्तर प्रदेश करेंगे । सायंकाल 7 बजे से एक सांस्कृतिक संध्या आयोजित की गई है जिसकी मुख्य अतिथि डॉ रीता जोशी सांसद एवं अध्यक्ष डॉक्टर सिद्धार्थ नाथ सिंह विधायक होंगे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में पीयूष रंजन, विधायक उपस्थित रहेंगे l महोत्सव का समापन 13 नवंबर को होगा जिसकी मुख्य अतिथि केसरी देवी पटेल सांसद तथा अध्यक्ष के रूप में डॉ बी.के. सिंह अध्यक्ष जिला पंचायत प्रयागराज एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रवीण पटेल विधायक उपस्थित रहेंगे ।
प्रदेश निरीक्षक रामजी सिंह ने बताया कि इस अवसर पर एक सांस्कृतिक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी l जिसका उद्घाटन 11 नवंबर को होगा l उन्होंने बताया कि तीनों दिन के आयोजन में मुख्य रूप से गोविंद महतो, यतींद्र जी, अवनीश जी भटनागर, हेमचंद्र सिंह, डॉक्टर रामेंद्र सिंह, डॉक्टर दुर्ग सिंह राजपुरोहित, राजकुमार सिंह, वासुदेव प्रजापति, हरेश प्रताप सिंह, मंजरी शुक्ला, डॉक्टर रघुराज सिंह, चिंतामणि सिंह एवं विजय उपाध्याय उपस्थित रहेंगे ।
उक्त बैठक में समस्त व्यवस्थाओं के प्रमुख के नाते प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार त्रिपाठी ,युगल किशोर मिश्रा, मीना श्रीवास्तव, दिनेश दुबे, इंद्रजीत त्रिपाठी, डॉक्टर विंध्यवासिनी प्रसाद त्रिपाठी एवं वागीश मिश्र प्रमुख रूप से उपस्थित रहे l बैठक के उपरांत रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज राजापुर प्रयागराज के प्रधानाचार्य एवं क्षेत्रीय विज्ञान प्रमुख बांके बिहारी पांडे ने उपस्थित समस्त कार्यकर्ताओं को संपन्न होने वाले आगामी कार्यक्रम के सफलता की शुभकामनाएं प्रदान की ।