प्रयागराज (राजेश सिंह)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल गुरुवार 24 नवंबर को प्रयागराज आएंगे। वहीं उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का आज संगम नगरी आगमन होगा। सीएम योगी यहां कई परियोजनाओं की आधारशिला रखने आ रहे हैं। डिप्टी सीएम केशव मौर्य परेड मैदान में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कल होने वाले कार्यक्रम के तहत महाकुंभ 2025 एवं आगामी माघ मेला 2023 के संदर्भ में की गई समीक्षा बैठक में शामिल होंगे। सर्किट हाउस में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे। फिर विभागीय अधिकारियों के साथ भी समीक्षा बैठक करेंगे।
मुख्यमंत्री का कार्यक्रम गुरुवार दोपहर से शाम तक का प्रस्तावित है। उनका हेलीकाप्टर कार्यक्रम स्थल के पास बनाए गए हेलीपैड पर लैैंड करेगा। यहां से वह कार से प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में जाएंगे। सीएम योगी पहले 325.16 करोड़ के 35 प्रोजेक्ट का लोकार्पण तथा 969.57 करोड़ की 249 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
संगम तट के पास परेड मैदान में गुरुवार को होने वाले प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 1295 करोड़ रुपये की 284 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इसमें 882.17 करोड़ रुपये की पेयजल योजनाओं का शिलान्यास तथा 9.65 करोड़ रुपये से बनीं पानी की चार टंकियों का लोकार्पण होना भी शामिल है। सबसे अहम प्रयागराज-वाराणसी मार्ग पर जगतपुर क्रासिंग पर 66.68 करोड़ रुपये के रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) की भी आधारशिला रखी जाएगी। इससे रेलवे फाटक बंद होने पर लगने वाले जाम से लोगों को छुटकारा मिल सकेगा। यह कार्य राज्य सेतु निगम कराएगा।
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बुधवार दोपहर दो बजे प्रयागराज पहुंचेंगे। सर्किट हाउस में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसके तुरंत बाद विभागीय अधिकारियों के साथ भी समीक्षा बैठक करेंगे। दोपहर 3:30 बजे एमएलसी सुरेंद्र चौधरी के निवास सोंराव, पूर्व विधायक विक्रमाजीत मौर्य के निवास फाजलाबाद, तत्पश्चात पार्टी के कार्यकर्ता राजकुमार वर्मा के निवास चक मुंडेरा, एमएलसी निर्मला पासवान के निवास अशोक नगर, एमएलसी केपी श्रीवास्तव के निवास जार्जटाउन, पूर्व जिला अध्यक्ष गंगा पार युवा मोर्चा अनिरुद्ध पटेल के निवास सोहबतियाबाग, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मृत्युंजय तिवारी के निवास बक्शी बांध पर जाएंगे।
डिप्टी सीएम केशव मौर्य गुरुवार को परेड मैदान में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम के अनुसार महाकुंभ 2025 एवं आगामी माघ मेला 2023 के संदर्भ में की गई समीक्षा बैठक में शामिल होंगे।