Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

रासलीला में भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं को देख भक्त हुए भाव विभोर


सोनभद्र (किशन पाण्डेय)। रेणुकूट हिण्डाल्को प्रबंधन द्वारा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सात दिवसीय रासलीला कार्यक्रम का आयोजन हिण्डाल्को रामलीला मैदान पर किया जा रहा है। प्रथम दिन वृंदावन से पधारे पं0 दीनदयाल शर्मा के निर्देशन में उनकी टीम के सदस्यों ने रामलीला मैदान के सुसज्जित मंच पर राधा व श्रीकृष्ण के विभिन्न लीलाओं का मंचन कर पण्डाल में उपस्थित हजारों लीला प्रेमीयों को भाव विभोर कर दिया। हिण्डाल्को अल्युमिना प्लांट प्रमुख श्री एन0एन0 राय ने पूनम राय एवं मेजर सीमा चहल शुक्ला के साथ भगवान श्री राधा-कृष्ण की पूजा व आरती करके लीलाओं का शुभारंभ कराया। प्रथम दिन कलाकारों द्वारा गीत-संगीत व अभिनय के द्वारा राधा-कृष्ण की श्रृंगार लीलाओं का बहुत ही सजीव मंचन किया और पूरे पण्डाल को भक्तिमय कर दिया। इसी के साथ-साथ राधा-कृष्ण की सुन्दर झांकियां भी निकाली गई और भक्तगण श्रीकृष्ण व राधा के मनमोहक रूप को निहार कर भक्ति भाव में डूब गए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad