◆ जनसेविका सावित्री देवी ने डीएम, एडीएम महोदय को शौचालय संचालन कराने हेतु लिखा पत्र
सोनभद्र (किशन पाण्डेय)। जनपद सोनभद्र के मुख्यालय स्थित उरमौरा में सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट स्वच्छ भारत अभियान के तहत जनहित में ज्यादा भीड़ भाड़ का आना जाना है सवारी वाहनों का भी पास में ठहराव महिलाओं व पुरुषों की समस्या को देखते हुए जनहित में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड सिंगरौली द्वारा निगमित सामाजिक दायित्व योजनान्तर्गत सुलभ काम्पलेक्स राबर्ट्सगंज का लोकार्पण प्रभात कुमार सिन्हा अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक, एन. सी. एल. द्वारा दिनांक २०जून २०२१ को सम्पन्न किया गया था लेकिन स्थिति यह है की यहा हमेशा सुलभ शौचालय में ताला जड़ा रहता है इसकी बाउंड्री भी गिर गई है लेकिन इसको संचालन आज तक नही किया गया इस संबध में महिला सुरक्षा एवं जनसेवा ट्रस्ट की अध्यक्ष सावित्री देवी ने जिलाधिकारी महोदय,अपर जिलाधिकारी महोदय को पत्र लिख सुलभ काम्पलेक्स को जल्द संचालन किए जाने का आग्रह किया जिससे की लोगों को खुले में शौच नही करना पड़ेगा ना परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।