आईजी डाक्टर राकेश कुमार और एसएसपी शैलेश पाण्डेय शिक्षक बन छात्रों को पढ़ाया यातायात नियमों का पाठ
मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। मंगलवार को बद्रीनाथ तिवारी की 35वीं पुण्य तिथि पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे प्रयागराज मंडल के आईजी डाक्टर राकेश सिंह बद्रीनाथ तिवारी इंटर कॉलेज मेजारोड में कुछ पल के लिए शिक्षक बनकर यातायात नियमों की शिक्षा दी तो वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने भी छात्रों को सड़क सुरक्षा के टिप्स दिए। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी छात्रों को को यातायात का पाठ पढ़ाया गया। कार्यक्रम की शुरुवात प्रयागराज आईजी राकेश सिंह व एसएसपी शैलेश पांडे ने बद्रीनाथ तिवारी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कालेज की तरफ से मंच पर बैठे सम्मानित लोगों को बैच लगाकर सम्मानित किया गया।
स्कूल की छात्राओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत गाकर कार्यक्रम में चार चांद लगाया। लोगों ने तालियां बजाकर छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। कॉलेज के छात्र छात्राओं द्वारा नाटक प्रस्तुत किया गया।
आईजी राकेश सिंह ने कहा की बच्चे बाइक चलाते समय मोबाइल का प्रयोग ना करें। यातायात का पालन करें, जब भी बाइक चलाएं तो ज्यादा स्पीड से न चलाए।
इस कार्यक्रम में एसएसपी प्रयागराज शैलेश पांडे ने बच्चो को यातायात के बारे में बताते हुए कहा की अपनी सुरक्षा के साथ दूसरी की सुरक्षा भी करनी चाहिए। बच्चों से कहा कि आप लोग स्कूल जाते समय यातायत के नियमों का पालन करते हुए सड़क को पार करें।
मंच का संचालक कर रहे राजू यादव स्कूल के उप प्रबंधक ने कहा की यातायत का पालन करने से हम सुरक्षित और स्वस्थ रहेंगे। सभी पत्रकार साथियों को रौनक गुप्ता सारथी फाउंडेशन के माध्यम से सेल्फ डिफेंस की तरफ से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
उपर्युक्त कार्यक्रम में मेजा सीओ विमल मिश्रा, मेजा प्रभारी ज्ञानेश्वर मिश्रा, पीआरओ एसएसपी पंकज त्रिपाठी,मेजा चौकी प्रभारी राम भवन वर्मा, यातायत प्रभारी अमित कुमार, टीआई पवन पांडे, हेडoकाoबब्बू प्रसाद, काo अभिषेक पांडे, काo दिनेश निर्मल,राहुल तिवारी,दीपक कुमार पांडे प्रधानाचार्य,पूर्व ब्लॉक प्रमुख मेजा मुन्नन शुक्ला,व्यापार मंडल के अध्यक्ष पप्पू उपाध्याय,समाज सेवी अभिषेक तिवारी, ओपी पांडे, नितेश तिवारी, रमाकांत मिश्रा,मनीष तिवारी, डाक्टर अमरेश तिवारी, आकाश तिवारी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।