प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के कौंधियारा थाना क्षेत्र के मझिगवां में पारिवारिक विवाद को लेकर पति ने वजनी वस्तु से प्रहार कर अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद आरोपी पति फरार हो गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आरोपी पति की तलाश में जुट गई है। मझिगवा की रहने वाली सुशीला पाल को पति ने ही मौत के घाट उतार दिया। सिर पर भारी चीज से हमला कर हत्या कर दी विवाद का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। इनकी शादी को करीब 10 साल हो चुके थे। दो बच्चे भी हैं। पति अनिल पाल की तलाश में पुलिस जुट गई है।