मेजा ऊर्जा निगम मे किया गया सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन
मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। ऊर्जा निगम ने 31अक्टूबर से 05 नवंबर 2022 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुवात सभी कर्मचारियों ने सत्यनिष्ठा शपथ लेकर की एवं इस अवसर पर विजिलेंस अवेयरनेस वॉकाथन का आयोजन भी किया गया।
एक सप्ताह तक चलने वाली यह कार्यक्रम में "भ्रष्टाचार मुक्त भारत" विषय पर विभिन्न प्रतियोगिताऐं जैसे निबंध लेखन, भाषण, क्रॉसवर्ड, स्लोगन लेखन आदि का आयोजन किया गया, जिसमें मेजा ऊर्जा निगम के कर्मचारी, CISF के कर्मियों तथा सृजन विहार के निवासियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया एवं समापन समारोह में सभी विजेताओं को मुख्य अतिथि केदार रंजन पाण्डु द्वारा पुरस्कृत किया गया।
अपने संबोधन में केदार रंजन पाण्डु, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मेजा ऊर्जा निगम, ने सभी कर्मचारियों को कार्यस्थल में सत्यनिष्ठा बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम में पीयूष कुमार, महा प्रबंधक (ओ एंड एम), अजित बसक, महा प्रबंधक (प्रचालन), गुरु प्रसाद सिंह, महा प्रबंधक (मेंटेनेंस), प्रदीप कुमार साबत, महा प्रबंधक (अनुबंध और सामग्री), संजय शुक्ला, महा प्रबंधक (मैकेनिकल इरेक्शन) और ऊर्जा निगम के अन्य बरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।