Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

मेजा: तहसील दिवस पर डीएम व एसएसपी ने सुनी फरियाद

SV News

फरियादियों की रही भारी भीड़, बिजली, पानी व राजस्व से संबंधित छाए रहे मुद्दे

मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा तहसील दिवस में पहुंचे प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों ने लोगों की समस्याओं को सुना और उनकी समस्यों के निस्तारण के लिए निर्देश दिए। इसी क्रम मे जिलाधिकारी व एसएसपी ने मेजा तहसील पहुंच तहसील दिवस में आए फरियादियों की समस्याओं को सुना।

SV News

शनिवार को आयोजित तहसील दिवस पर मेजा तहसील पहुंचकर जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय ने अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर समाधान दिवस में आए फरियादियों की समस्याओं को सुना। उन्होंने लोगों के समस्याओं के जल्द से जल्द निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। तहसील दिवस में कुल 315 शिकायतें आई जिसमे 12 का मौके पर निस्तारण किया गया। जिसमे से 132 राजस्व से, पुलिस से 62, विकास से 38, शिक्षा से 1, समाज कल्याण से 4, अन्य 78 समस्या रहीं। इसी में थाना मेजा से 37, थाना मांडा से 15, थाना खीरी से 9, थाना कोरांव से 1, समस्या रही। वहां सबसे ज्यादा बिजली पानी व राजस्व के मुद्दे रहे।

SV News

मेजा के बरसैता गांव के अधिवक्ता राकेश तिवारी ने डीएम को ज्ञापन देकर बताया कि उनके गांव मे लो वोल्टेज बिजली की समस्या है। बिजली रहना न रहना सब बराबर है और समस्या बनी हुई है। कई बार समाधान दिवस पर भी ज्ञापन दिया गया और कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया गया लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। वहीं डीएम ने तत्काल एक्सियन को बुलाया लेकिन वह वहां मौजूद नहीं थे। डीएम ने फोन पर एक्सियन से बात कर एक्सियन सहित वहां मौजूद एसडीओ फटकार लगाई और तत्काल आने के लिए व समस्या के समाधान के लिए कहा।

SV News

वहीं मेजा तहसील के अधिवक्ता चंद्रमा प्रसाद मिश्र ने किसी मामले को लेकर एसडीएम व तहसीलदार पर आरोप लगाते हुए डीएम को बताया कि वह तहसीलदार को 25 हजार रुपए दिए फिर भी काम नहीं हुआ। अधिवक्ता ने एसडीएम पर आरोप लगाया कि वह गाली देकर हटा देते हैं। एसडीएम मेजा विनोद कुमार पाण्डेय ने इसको निराधार बताया। तहसील से निकलने पर 82 दिन से अनशनरत कताई मिल के मजदूरों ने 'डीएम साहब ज्ञापन लो' का नारा लगाने लगे। डीएम ने मजदूरों से मिले और उनकी बातों को सुना।

SV News

अनशनरत मजदूरों के अध्यक्ष ने कहा कि जब तक उनकी बातों को संबंधित जिम्मेदार नहीं सुनेंगे तब तक वह अनशन पर बैठे रहेंगे। चाहे ठंड पाला मे जान ही क्यों न चली जाए। इस दौरान एसडीएम मेजा विनोद कुमार पाण्डेय, तहसीलदार विशाल शर्मा, खंड विकास अधिकारी सईद अहमद, सीओ मेजा विमल किशोर मिश्र, कोतवाल मेजा ज्ञानेश्वर मिश्र, थाना प्रभारी कोरांव धीरेन्द्र सिंह, थाना प्रभारी मांडा अरविंद कुमार गौतम सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad