लालापुर, प्रयागराज (मंगला प्रसाद तिवारी)। क्षेत्र मे सड़क मरम्मत कार्य के नाम पर ठेकेदार द्वारा खानापूर्ति की जा रही है। शंकरगढ़ के नारी बारी संपर्क मार्ग टंडन बन से करियाखुर्द करियाकला होते हुए कुबरी भंणिवार अथवा नौढ़िया उपरहार तक प्रधानमंत्री सड़क मरम्मत कार्य के लिए स्वीकृत हुई और सड़क मरम्मत कार्य पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा महज खानापूर्ति कर रहे हैं। जबकि इस रोड पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए थे जिन्हें बिना समतलीकरण कार्य किए नाममात्र की गिट्टी डालकर खानापूर्ति की जा रही है। विपिन कुमार सिंह मंडल उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी शंकरगढ़ ने बताया कि सड़क मरम्मत में लीपापोती की जा रही है। उन्होंने ने विभागीय अधिकारियों से उच्च स्तरीय जांच कराकर मानक के अनुरूप सड़क मरम्मत कार्य कराए जाने की मांग की है।