प्रयागराज (राजेश सिंह)। जिले में जानलेवा बन चुके डेंगू का कहर अब एक परिवार पर टूटा है। फूलपुर के कैथाना मोहल्ले की नई बस्ती निवासी जगदीश प्रसाद और उनकी पत्नी धर्मा देवी की डेंगू से महज 24 घंटे के भीतर मौत हो गई। जगदीश प्रसाद आजमगढ़ में यूनियन बैंक के कर्मचारी थे। सप्ताहभर पहले उनको और उनकी पत्नी धर्मा देवी को बुखार आया। दवा तो ली लेकिन आराम नहीं मिला। जगदीश के भाई राजेश ने बताया कि जांच में भाई-भाभी को डेंगू निकला था। पांच दिन पहले फाफामऊ के एक निजी अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया, लेकिन हालत में सुधार न होने पर बड़े सेंटर पर रेफर किया गया। जहां जगदीश को डॉक्टरों ने जवाब दे दिया। शुक्रवार को जगदीश की मौत हो गई। वहीं शनिवार को धर्मा देवी की भी मौत हो गई।