मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। भारत धार्मिक आस्थावानों का देश रहा है। समय-समय पर बाहरी (विदेशी) आक्रांताओं ने यहां की वैभव संपदा लूटने के साथ ही यहां की धार्मिक आस्था को नष्ट करने की कुचेष्टा करते रहे हैं। यहां की धार्मिक आस्थाएं इतनी गहरी जड़ों में समाई हुई थी कि उन्हें सफलता नहीं मिली।
उक्त बातें युवा नेता सर्वेश चंद्र उर्फ बाबा तिवारी ने व्यक्त करते हुए कहा कि-समय-समय पर हमारे धर्म प्रचारकों ने धार्मिक अनुष्ठानों और जागरणों से लोगों को जागरूक करते रहे हैं जो निरंतर जारी है।
हाल ही में मेजा क्षेत्र में सुप्रसिद्ध कथावाचक तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने लोगों को जगाने का कार्य किया तो वर्तमान में विश्व में हिन्दू धर्म ध्वजा लहराने वाले कथावाचक पूज्य श्री देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज तीर्थराज प्रयाग में कथावाचन के माध्यम से लोगों को धर्म के प्रति जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं। ऐसे में कथा श्रवण का लाभ हम सभी को लेना चाहिए।