प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के उतरांव थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर धंसीपुर गांव के सामने शुक्रवार की रात युवक को गोली मार दी गई थी। बाइक सवार दो हमलावरों ने तमंचे से उसके सीने में गोली मारी। उसे स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल (एसआरएन) में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। उतरांव के चका गांव निवासी 26 वर्षीय मुखर्जी पुत्र कमलेश शुक्रवार की रात बाइक से किसी काम से जा रहा था। धंसीपुर गांव के पास हंडिया की तरफ से बाइक सवार दो अज्ञात युवक आए। मुखर्जी को रोका। जब तक वह कुछ समझ पाता बदमाशों ने उसके सीने में गोली मार दी। वह लहूलुहान होकर सड़क पर गिरा तो हमलावर भाग निकले। आसपास के लोगों ने उसे पहचाना और घरवालों को सूचना दी। परिवार के लोगों ने उसे शहर के एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया। थानाध्यक्ष उतरांव श्रवण कुमार का कहना है कि परिवारवाले बिना पुलिस को सूचना दिए घायल को एसआरएन अस्पताल लेकर चले गए। अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली गई। मुखर्जी के सीने के नीचे गोली लगी है। जहां घटना हुई है, वहां पर जांच की गई तो दुकानदार इस प्रकार की किसी घटना को लेकर अनभिज्ञता जता रहे हैं। हालांकि जांच की जा रही है। मुखर्जी के घरवाले हमलावरों के बारे में कुछ भी नहीं बता पा रहे हैं।