मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा के कनिगडा गांव मे आयोजित डे-नाइट कबड्डी प्रतियोगिता का पूर्व राज्यसभा सांसद ने फीता काटकर शुभारंभ किया। जिसमे दर्जनों टीमों ने प्रतिभाग किया।
बता दें कि मेजा के उरुवा विकासखण्ड के कनिगडा गांव मे रविवार को आयोजित डे-नाइट कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व राज्यसभा सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह ने फीता काटकर किया। आयोजित डे-नाइट कबड्डी प्रतियोगिता कार्यक्रम के शुभारंभ मे क्षेत्र के लोकप्रिय गायक "तिवारी बन्धु" सुजीत तिवारी व मंजीत तिवारी ने सुन्दर गीत गाकर मंच पर मौजूद पूर्व राज्यसभा सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह का स्वागत किया।
कबड्डी प्रतियोगिता के आयोजक अंकित भारतीया रहे और समाजसेवी अमन गर्ग ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कबड्डी प्रतियोगिता शुभारंभ के बाद पहला खेल प्रयागराज के गडैला व घूरपुर के बीच खेला गया। प्रतियोगिता मे विभिन्न जिलों से आए कबड्डी खिलाड़ी शिरकत कर अपनी प्रतिभा का दमखम दिखा रहे हैं। प्रतियोगिता में काफी रोमांचक मुकाबले देखने को मिला। दुसरा खेल बनारस व भदोही के बीच खेला गया। कबड्डी प्रतियोगिता मे 14-15 टीमें शिरकत कर रही हैं। आए हुए कबड्डी के एक से बढक़र एक दिग्गज अपनी खेल प्रतिभा के दम पर अपनी-अपनी टीमों को विजयी बनाने के लिए भरसक प्रयास कर रहे हैं।
प्रतियोगिता की शुरुआत होने के बाद से ही हुए मुकाबलों में खिलाडिय़ों ने अपने शानदार दांव-पेंच के जरिए दर्शकों का दिल जीता। प्रतियोगिता के शुभारंभ मे पूर्व राज्यसभा सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह ने कहा कि प्रतियोगिता के दम पर शानदार खेल का प्रदर्शन करने वाले खिलाड़िय़ों को राष्ट्रीय टीम में पहुंचने का भी अवसर मिलेगा। इस तरह की प्रतियोगिताओं द्वारा युवाओं को आगे बढ़ऩे व देश के लिए मेडल जीतने का मौका मिलता है। खेल मे प्रतापगढ़, भदोही, बनारस व प्रयागराज की टीमें मौजूद रहीं और करीब 14-15 टीमों ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर सपा के वरिष्ठ नेता लल्लन सिंह, दिलावर सिंह, बब्बू गौतम, ग्राम प्रधान कनिगडा सहित कई लोग मौजूद रहे।