मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। मेजा के उरुवा मे चोरों ने दुकान के शटर का ताला तोड़कर लाखों का सामान पार कर दिया। पीड़ित ने मेजा कोतवाली मे तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
मिली जानकारी के अनुसार मेजा थाना क्षेत्र के उरुवा बाजार निवासी शुभम कुमार की बाजार मे ही पीहू गारमेंट्स के नाम से कपड़े की दुकान है। बीती रात मे अज्ञात चोरों ने दुकान के शटर का ताला तोड़कर लाखों की कपड़े उठा ले गए। भुक्तभोगी सुबह दुकान का नजारा देखा तो सन्न रह गया। पीड़ित शुभम ने मेजा कोतवाली मे तहरीर देकर बताया कि करीब एक लाख बयासी हजार रुपए की लागत के कपड़े चोरी हो गया।