मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा पुलिस ने शांति व सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर कोहड़ार चौराहे पर चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस ने संदिग्धों से पूछताछ की और बेवजह वाहनों पर घूमने का कारण पूछा। इस दौरान एक-दो वाहन चालकों को चेतावनी देकर भी छोड़ा गया।
बता दें कि मंगलवार को कोतवाल मेजा ज्ञानेश्वर मिश्र के निर्देश पर चौकी प्रभारी कोहड़ार अखिलेश कुमार सिंह ने पुलिस टीम के साथ कोहड़ार चौराहे पर वाहन चेकिंग अभियान मे बाइक सवारों को रोककर कागज चेक किए और तलाशी ली। कई वाहन चालकों को हिदायत दिया गया। इस दौरान पुलिस टीम की संदिग्धों पर नजर रही। अखिलेश सिंह ने बताया कि शांति व सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर चौराहों पर रोजाना संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी जाएगी।