एनओसी न मिलने से 10 वर्षो से 2 किलोमीटर की लटका सड़क का निर्माण
शंकरगढ़, प्रयागराज (मंगला प्रसाद तिवारी)। वन विभाग की एनओसी न मिलने के कारण मदारिया पहाड़ की गिट्टी बिछी अधूरी सड़क का निर्माण कार्य अधर में लटक गया है। सड़क न बनने के कारण ग्रामीणों को बाइक,फोरविलर,ट्रैक्टर,ऑटो और पैदल ही गंतव्य तक पहुंचना पड़ रहा है। सड़क का निर्माण कार्य शीघ्र करवाने को लेकर विभाग ने भी प्रस्ताव पास कर भेजे हैं, लेकिन अभी तक भी इन सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पा रहा है। जानकारी के अनुसार तरहार की मदारिया पहाड़ की ये सड़क का निर्माण कार्य लगभग 10 वर्षों से रुका पड़ा है। वन विभाग की जमीन सड़क के बीच में आ गई है। इस कारण लोक निर्माण विभाग ने वन विभाग की अनुमति मांगी है। वन विभाग की अनुमति न मिलने के कारण सड़क का निर्माण कार्य आगे नहीं बढ़ पा रहा है। इस कारण ग्रामीणों को परेशानी पेश आ रही है।तरहार की दर्जनों गांवों की आबादी का सड़क सुविधा से जुड़ने का सपना पूरा नहीं हो पा रहा है। लोक निर्माण विभाग के जेई साहेब ने इसकी पुष्टि की थी। उन्होंने कहा कि वन विभाग की एनओसी न मिलने के कारण सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि जैसे ही वन विभाग अनुमति देगा,सड़क का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।