मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा के डेलौहा गांव मे खंड विकास अधिकारी मेजा जलनिगम की पानी की टंकी की जांच करने पंहुचे।
बता दें कि मेजा तहसील दिवस मे कई बार की शिकायत पर ग्राम पंचायत डेलौहा मे जल निगम पानी की टंकी जांच करने खंड विकास अधिकारी मेजा सईद अहमद पंहुचे। उनके साथ मे जेई एमआई प्रदीप अवस्थी, ग्राम विकास अधिकारी श्याम सूरत सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने जलनिगम की पानी टंकी की व्यवस्थाओं को लेकर गांव वालों से जानकारी जुटाई तो गांव के लोगों ने बताया कि उक्त पानी टंकी छः महीने चली है उसके बाद बंद पड़ी है। खंड विकास अधिकारी ने जल निगम की पानी टंकी को सुचारू रूप से चालू कराने को लेकर उच्च अधिकारियों से बात कर निस्तारण का आश्वासन ग्रामीणों को दिया।