मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा थाना के जेवनिया पुलिस चौकी के मंदिर मे पुलिस ने प्रेमी युगल की दोनों परिवारों की सहमति से शादी करा दी। बता दें कि गुरुवार को मेजा थाना के चौकी प्रभारी जेवनिया प्रदीप अस्थाना ने बताया कि शंभु का पूरा, जेवनिया गांव निवासी अरुणा कुमारी जैसल की अटखरिया गांव के सुशील कुमार से काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। वहीं दोनों के संपर्क से युवती आठ महीने की गर्भवती थी। जिसको सुशील कुमार ने स्वीकार किया। जिससे दोनों परिवारों की सहमति से जेवनिया पुलिस चौकी के प्रभारी प्रदीप अस्थाना ने प्रेमी युगल की चौकी के मंदिर में शादी करवा दी। दोनों ने खुशी खुशी जीवन बीताने का संकल्प लिया और दोनों खुश हैं। चौकी प्रभारी ने बताया कि बुधवार को दोनों कोर्ट मे जाकर कोर्ट मैरिज करेंगे।