मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा के सोरांव गांव के प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को नुक्कड़ नाटक कर शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया। बुधवार को सोरांव स्थित प्राथमिक विद्यालय मे निपुण भारत मिशन कार्यक्रम के तहत कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।
नुक्कड़ नाटक मे छात्रों के बीच जागरूकता को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान कलाकारों ने मनमोहक अभिनय से बालक व बालिकाओं को शिक्षा के प्रति जागरूक किया। कलाकार जितेंद्र कुमार, शिव प्रताप, आदित्य कुमार, नेहा श्रीवास्तव ने अपनी नाटक प्रस्तुत कर बच्चों व मौजूद लोगों को हंसने पर मजबूर कर दिए। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान सोरांव व प्रधान संघ अध्यक्ष उरुवा राजेश द्विवेदी, सरस्वती द्विवेदी प्रधानाचार्या, सविता यादव, सविता जैसल, निलिमा, नीता, सादमा, अर्चना, रीता, अशोक यादव, अखिलेश, वीरेन्द्र सहित विद्यालय के बालक-बालिका उपस्थित रहे।